Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
Uncategorizedछत्तीसगढ़सक्ती

स्वास्थ्य अधिकारी की वसुलीबाज टीम,झोलाछाप डॉक्टरों से जमकर हो रही वसूली,फार्मेसी स्टोर रूम में होता है केस रफा दफा करने का सौदा,,

सक्ती,,,सक्ती जिले में इन दिनो स्वास्थ्य विभाग की एक टुकड़ी झोलाछाप डॉक्टरों से जमकर वसूली कर रही है,प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वसुलीबाज टुकड़ी ने सक्ती ब्लॉक के ही ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे आधे दर्जन अवैध क्लीनिक पर अब तक धावा बोल चुके है और मौके पर मौजूद दवाइयां और डॉक्टरों के जांच उपकरण जप्त कर अस्पताल लाया गया बाद में अवैध क्लीनिक संचालक को अस्पताल बुलाकर उनसे केस रफा दफा करने मोटी रकम की मांग की गई है कई क्लीनिक संचालक ने इनके दबाव में पैसे तक दे दिए है और कई पैसे के जुगाड में लगे है बताया जा रहा है की मामले को रफा दफा करने अस्पताल के स्टोर रूम में इन क्लीनिक संचालकों को बुलाया जाता है और वही लेन देन कर मामले को रफा दफा किया जा रहा है,

सूत्रों से पता चला है की ये पूरी वसूली विभाग के मुख्या की जानकारी में हो रहा है मामले में उनसे जानकारी लेने हमने कई बार उनसे संपर्क करना चाहा मगर उनके द्वारा फोन नही उठाया गया जिससे ऐसा लग रहा है कही न कही इनके ही इशारों पर सारी अवैध वसूली हो रही है।

error: Content is protected !!