सक्ती,,,सक्ती जिले में इन दिनो स्वास्थ्य विभाग की एक टुकड़ी झोलाछाप डॉक्टरों से जमकर वसूली कर रही है,प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वसुलीबाज टुकड़ी ने सक्ती ब्लॉक के ही ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे आधे दर्जन अवैध क्लीनिक पर अब तक धावा बोल चुके है और मौके पर मौजूद दवाइयां और डॉक्टरों के जांच उपकरण जप्त कर अस्पताल लाया गया बाद में अवैध क्लीनिक संचालक को अस्पताल बुलाकर उनसे केस रफा दफा करने मोटी रकम की मांग की गई है कई क्लीनिक संचालक ने इनके दबाव में पैसे तक दे दिए है और कई पैसे के जुगाड में लगे है बताया जा रहा है की मामले को रफा दफा करने अस्पताल के स्टोर रूम में इन क्लीनिक संचालकों को बुलाया जाता है और वही लेन देन कर मामले को रफा दफा किया जा रहा है,
सूत्रों से पता चला है की ये पूरी वसूली विभाग के मुख्या की जानकारी में हो रहा है मामले में उनसे जानकारी लेने हमने कई बार उनसे संपर्क करना चाहा मगर उनके द्वारा फोन नही उठाया गया जिससे ऐसा लग रहा है कही न कही इनके ही इशारों पर सारी अवैध वसूली हो रही है।