Uncategorizedछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़सक्ती

गांगत डबरी को न्याय दिलाने आज फिर पहुंचेगा प्रशासनिक अमला,चारो ओर से अतिक्रमणकारियो ने किया हुआ है कब्जा

सक्ती,,सरकार बदलने के बाद लगातार अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चलता दिख रहा है पिछले पांच साल में सरकार के नुमाइंदों ने जमकर अतिक्रमण का तांडव किया है यहां तक की तालाबों नदी नालों तक को नहीं छोड़ा सक्ती में भी इनकी दबंगई देखी गई जहां एसडीएम तहसील और नगरपालिका कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर वर्षो पुराना गांगत डबरी तालाब को अपने निजी स्वार्थ के लिए उसके एक किनारे को पाट कर रास्ता बना दिया गया था,जिसकी शिकायत सक्ती के जय प्रकाश अग्रवाल ने कई बार अधिकारियो से की मगर कांग्रेसी नेता के आगे जिले के अधिकारी बोने साबित हुए और किसी ने भी उसके अतिक्रमण पर कार्यवाही करने की हिम्मत नही की जिसके बाद शिकायत कर्ता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और वहा से गांगत डबरी को न्याय दिलाने एक आदेश जारी हुआ जो कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार और नगरपालिका सीएमओ के नाम था मगर सत्ता में बैठे लोगो का भय ऐसा था की हाई कोर्ट के आदेश को भी फाइल में दफन कर दिया गया पांच साल बाद अब सरकार और सरकारी तंत्र बदल चुका है जिसके बाद आज एक बार फिर गांगत डबरी को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

error: Content is protected !!