रवि कि कलम

जिलेवशियो की सुरक्षा पर अब उठ रहे सवाल,अपराधियो के पास कहाँ से आ रहे खतरनाक हत्यार,

जांजगीर चाँपा जिला में अपराधों का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है हत्या बलात्कार चोरी जैसे मामले रोजाना सामने आ रहे है मगर चिंता की बात यह है कि अब अपराधियो को खतरनाक हत्यार के साथ देखा जा रहा है हाल ही में हसौद में एक मेडिकल स्टोर्स संचालक को दो आरोपियो ने तलवार लेकर जान से मारने की कोशिश की जैसे तैसे व्यापारी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई बताया जा रहा है कि आरोपी तलवार लेकर उसे खुलेआम दौड़ा रहे थे ऐसे में क्षेत्र के लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित माने,

वही दूसरा मामला मुलमुला थाना क्षेत्र से सामने आया है जहाँ दो अज्ञात आरोपी बंदूक लेकर दुकान में चोरी करने पहुंचे थे मगर मकान मालिक ने सीसीटीवी में सारी घटना लाइव देख ली और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी पुलिस के आते तक दोनों आरोपी फरार हो गए दोनो आरोपी पीपीई किट पहनकर चोरी करने पहुंचे थे जीसके चलते उनकी पहचान भी नही हो पाई है चिंता की बात यह है कि दो आरोपियो के पास बंदूक देखी गयी है ओर दोनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है अब ऐसे में क्षेत्र के लोगो का दहशत में रहना स्वभाविक है न जाने दोनो आरोपी आगे क्या करने वाले है,

जिले के पुलिस विभाग को रहना होगा सतर्क
जिस हिसाब से अपराधियो के पास बंदूक तलवार जैसे खतरनाक हत्यार देखने को मिल रहे है ऐसे में पुलिस विभाग को काफी सतर्क रहने की जरूरत है साथ ही नामचीन अपराधियो पर लगातार नजर रखते हुए छिपे हुए हत्यार ओर हत्यार उपलब्ध कराने वाले लोगो का पता लगाना होगा।

error: Content is protected !!