Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़सक्ती

करोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरी

सक्ती,, सक्ती जिले के अमनदुला कृषि उपज मंडी समिति में करोड़ों रुपये के टेंडर में बड़ा खेला हो गया है यहां टेंडर मूल्य से कम में काम लेने वाले ठेकेदार को काम न देकर टेंडर मूल्य से 6.78 प्रतिशत अधिक में लेने वाले को काम दे दिया गया है जिसके चलते डेढ़ करोड़ के काम में सरकार को सीधे तौर पर करीब 10 लाख रुपए का नुकसान होता दिख रहा है इसी काम को कई ठेकेदार 15 से 20 प्रतिशत कम में भी कार्य करने को तैयार थे जिससे सरकार को सीधे तौर पर 30 लाख रुपए का फायदा ओर होता यानी कुल मिलाकर इस टेंडर में सरकार को करीब 40 लाख का नुकसान होता दिख रहा है और यह नुकसान इसलिए हो रहा है क्योंकि इस टेंडर को लेने के लिए खरसिया के ठेकेदार ने मोटी रकम की पेशकश मंडी के अधिकारी ओर खुद को राज परिवार का खास बताने वाले कमीशनखोर नेता को दी है यही कारण है कि सरकार को 40 लाख का नुकसान पहुंचकर ये सभी अपनी जेब गरम कर रहे है।

क्या है पूरा मामला

अमनदुला कृषि उपज मंडी द्वारा गोदाम निर्माण (टेंडर क्रमांक 17014) की निविदा निकाला था। इस टेंडर में ठेकेदार शुभम अग्रवाल ने 15 प्रतिशत से कम दर पर टेंडर डाला था। इसके बावजूद यह टेंडर खरसिया के छत्तीसगढ़ इंटरप्राइजेज को काम सौंप दिया। हैरानी की बात यह है कि उक्त फर्म के दस्तावेज अधूरे थे और उसने 6.78% अधिक दर पर निविदा डाली थी।इसी प्रकार के कार्य अन्य विभागों में ठेकेदार 15 से 20 प्रतिशत SOR दर से कम पर काम लेने को तैयार हैं, वहीं अमनदुला मंडी में अधिक दर पर काम थमाना सीधे तौर पर बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है।

भ्रष्टाचार की हुई शिकायत कार्यवाही का इंतेज़ार

इस गड़बड़ी की लिखित शिकायत शुभम अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री और मंडी विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर से की है। उन्होंने मांग की है कि उक्त टेंडर तत्काल रद्द कर पारदर्शी प्रक्रिया से नया टेंडर कराया जाए।स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी समिति में हर टेंडर में अधिकारियों और नेताओं की साठगांठ का यही खेल खेला जाता है। यदि इस पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह घोटाला आने वाले दिनों में और बड़ा रूप ले सकता है।

राज परिवार के नाम पर आखिर कौन कर रहा कमीशनखोरी

आपको बतादे की चंद्रपुर विधानसभा में आज भी राज परिवार का दबदबा ओर भरोसा लोगो के मन में बसा हुआ है इसी का फायदा कुछ मौका परस्त नेता कर उठा रहे है और खुद को उनका हितैषी बताकर उस क्षेत्र में कमीशनखोरी सहित कई अवैध कार्य कर रहे है नाम न बताने की शर्त पर मंडी के पूर्व अधिकारी ने बताया कि यहां नेताजी का हर टेंडर में 15 से 20 प्रतिशत तय है उसके पांच छह ठेकेदार है जो यहां का सब काम लेते है।

error: Content is protected !!