छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पाराजनीतिविशेष समाचारसक्ती

नवघोषित जिला सक्ती में 1 अप्रैल को सीएम भूपेश का प्रथम आगमन, सीएम का सक्ती दौरा कई मायनों में होगा खास,,

 

  • सक्ती में कांग्रेस की गुटबाजी चर्चा का विषय
  • सीएम के दौरे में दिखेगा शक्ति प्रदर्शन,बीजेपी को भी झटका देने की तैयारी,
  • सक्ती नगर के लोगो की बड़ी उम्मीदें

ब्यूरो रिपोर्ट,,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 अप्रैल को नवघोषित जिला सक्ती के दौरे पर होंगे सक्ती में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे,भूपेश बघेल के सीएम बनने के बाद ओर सक्ती को जिला बनाने की घोषणा के बाद वो पहली बार सक्ती आ रहे है,सीएम के सक्ती दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों का माहौल गरम है साथ ही सक्ती नगर के लोग उनके इस दौरे को लेकर काफी आस लगाए बैठे है।जिला प्रशासन ने मुख्य्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

सक्ती में कांग्रेस की गुटबाजी चर्चा का विषय

जिले में कांग्रेस की गुटबाजी किसी से छुपी नही है सीएम ओर डॉ महंत के समर्थकों के बीच आपसी खींचतान ओर टकराव अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है कुछ माह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के दौरे के कुछ घण्टे पहले ही अचानक नगर से सीएम के पोस्टर हटा दिए गए थे जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था,जिला अध्यक्ष से लेकर पार्टी में पद पाने को लेकर दोनों गुटों में लगातार खींचतान बनी रही, शायद इसीलिए सीएम बनने के बाद पिछले तीन वर्षों में सीएम भूपेश सक्ती नही आये,मगर 1 अप्रैल के दौरे को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गयी है विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेसी फिर से एक जुट हो रहे है जो आगामी चुनाव में सत्ता में आने के लिए बेहद जरूरी है।

सीएम के दौरे में दिखेगा शक्ति प्रदर्शन,बीजेपी को भी झटका देने की तैयारी,

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सीएम का सक्ती दौरा बेहद खास है इस दिन सीएम सक्ती विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के पिता स्व बिसाहूदास महंत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे जिसके बाद कार्यक्रम स्थल में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को संबोधित करेंगे कार्यक्रम के माध्यम से गुटबाजी पर विराम लगाते हुए सभी कांग्रेसी एक मंच से हुंकार भरेंगे, वही सीएम के इस कार्यक्रम में बीजेपी को भी झटका देने की तैयारी की जा रही है बीजेपी से नाराज कई नेता इस दिन कांग्रेस में शामिल हो सकते है।

सक्ती नगर के लोगो की बड़ी उम्मीदें

सीएम भूपेश के दौरे को लेकर सक्ती नगर के लोगो की उम्मीदें भी काफी बढ़ गयी है हालांकि सक्ती के जिला बनाने की घोषणा कर सीएम ने एक बड़ा तोफा पहले ही दे दिया है जिसका आभार नगर के लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से जरूर करेंगे, सक्ती नगर के लोग अपने सीएम ओर विधायक से काफी खुश है मगर जिले के अस्तित्व में आने वाली देरी ओर जिला मुख्यालय को लेकर नगर के लोग अभी भी चिंता में है क्योंकि जिला मुख्यालय नगर से दूर जाता है तो सक्ती नगर के विकास पर फिर से प्रश्नचिन्ह लग जाएगा ऐसे में नगर के लोग एवं व्यापारिक संघठन इस बात को लेकर भी सीएम से चर्चा कर सकते है।

error: Content is protected !!