सक्ती/बाराद्वार,,बाराद्वार नगर पंचायत में तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर हुए लाखों के भ्रष्टाचार मामले में मंगलवार को कलेक्टर को शिकायत की गई है शिकायत में बाराद्वार के वार्ड न 7 में स्थित काई तालाब में सौंदर्यीकरण के नाम भरी अनियमितता का आरोप लगाया गया है जिसमें शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से इस मामले में जांच कराने का निवेदन किया है
67 लाख रुपए में भी काई तालाब की नहीं हटी काई
शिकायतकर्ता ने बताया कि 2019 में काई तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 67 लाख रुपए जिसमें 53.84(sor) ओर 12.94 (non sor) की राशि स्वीकृत थी जिसमें 53.84लाख रुपए में तालाब गहरीकरण सफाई ओर निर्माण कार्य सहित कई कार्य होने थे मगर ठेकेदार ने मनमानी तरीके से काम करके लाखों रुपए डकार गया है जिसके चलते नगर के बीच वर्षों पुराना तालाब आज भी अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है वहीं non sor ki राशि आज तक ठेकेदार को भुगतान की जा रही है शिकायतकर्ता ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो मामले को कोर्ट में लेकर भी जाएंगे लेकिन भ्रष्ट अधिकारी ओर ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही कराकर रहेंगे,,
बदहाली के आंसू बहा रहा तालाब मगर आज भी ठेकेदार को हो रहा भुगतान
नगर पंचायत बाराद्वार के बस्ती के बीच में स्थित काई तालाब आज अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है तालाब की दुर्दशा देखकर यह कहना मुश्किल है किसी तालाब के लिए 67 लख रुपए स्वीकृत किए गए होंगे मजे की बात यह है कि अभी भी वर्षों बाद भी तालाब सौंदर्यीकरण के नाम के बची हुई राशि अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को भुगतान किया जा रहा है अधिकारियों, जनप्रतिनिधि और ठेकेदार ने मिलकर भले ही काई तालाब की आई नहीं हटाई मगर नगर पंचायत बाराद्वार पर जरूर भ्रष्टाचार की एक मोटी काई जमा दी है।
जांच में और ऑडिटर को भी सेटिंग करने में लगे है जिम्मेदार
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत बाराद्वार में ऑडिट का काम चल रहा है जिसके चलते नगर पंचायत में आई शासकीय राशि का कहां-कहां उपयोग किया गया है उसका ऑडिटर मौका निरीक्षण कर ऑडिट कर रहे हैं एवं जांच कर रहे हैं बताया जा रहा है कि ऑडिटर वार्ड नंबर 7 में काई तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 67 लख रुपए खर्च करने को लेकर भी ऑडिटर मौके पर गए थे जहां उन्हें भारी अनियमितता पाई है मगर नगर पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं वहीं जांच में ऑडिटर को भी सेटिंग कर मामले को रखा दफा करने की पूर जोर कोशिश कर रहे हैं।