सक्ती,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के तत्वावधान में 21 जून शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सक्ती के विभिन्न संगठन छत्तीसगढ़ मारवाड़ी युवा मंच,चैंबर ऑफ कॉमर्स,जन सेवा समिति,गौ सेवा समिति, लीनियेज क्लब,महिला जागृति सक्ती सहित कई समाज सेवी ने भाग लिया, विभिन्न संगठनों और एसबीआई के कर्मचारियों ने इस रक्तदान शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया.जिसमें 34 लोगों ने रक्त दान कर लोक सेवा का संदेश दिया,यह शिविर एसबीआई की एक पहल थी, जिसका उद्देश्य रक्त दान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की मदद करना था.शिविर में विशेष अथिति के रूप नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती श्याम सुंदर अग्रवाल भी शामिल हुए, इस शिविर में, विभिन्न लोगों ने रक्तदान किया, जिससे रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हुई ताकि आपातकालीन स्थितियों में जरूरतमंदों को मदद मिल सके,रक्तदान कैंप में रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने भारतीय स्टेट बैंक ओर आयुष्मान बल्ड सेंटर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया वही गौ सेवा समिति की ओर से सभी रक्त दाताओं को फल एवं फूल के पौधे देकर सम्मानित किया गया,
इस आयोजन में एसबीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय स्टेट बैंक सक्ती के सीएम रॉकी गोयल,फील्ड अधिकारी सौरभ अग्रवाल, आरबीओ कोरबा धीरेन्द्र कुमार, एसएमई बीएम प्रियदर्शिनी प्रसाद,छत्तीसगढ़ मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान प्रांतीय सह संयोजक राजीव अग्रवाल चैंबर ऑफ कॉमर्स से शंकर अग्रवाल,मुकेश बंसल,मनीष कथूरिया,गजेन्द्र डालमिया,युवा समाज सेवी राज कुमार अग्रवाल, सीए शैलेश अग्रवाल,आतिश अग्रवाल,रंजन अग्रवाल,आयुष्मान बल्ड सेंटर से विपिन पांडे, शामिल हुए।