सक्ती,,, सक्ती से लगे ग्राम सरवानी में कल रात एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में अफरा तफरी मच गई हादसे में 9 लोग झुलस गए जिसमें से 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें सक्ती से रायगढ़ जिले के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।कल रात हुए हादसे ने सक्ती जिले की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है घटना के बाद आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड जांजगीर जिले से बुलानी पड़ी जिसमें 2 से ढाई घंटे लग गए वही घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ के निजी हॉस्पिटल भेजा गया है वहीं इस घटना ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि सक्ती जिले में आने वाले करोड़ो रूपए आखिर कहा खर्च हो रहे है ।
हादसे में झुलसे 9 लोग
बताया जा रहा है कि सरवानी गांव के रहने वाले यमुना शंकर साहू अपनी पत्नी प्रमिला साहू के साथ सक्ती की तरफ कुछ सामान लेने गया हुआ था इसी दौरान घर में आग लगी घर में उसका 4 साल का बच्चा था जिसे पड़ोसी ने आग लगने के बाद तुरंत बाहर निकाला कुछ ही देर में आग की वजह से घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरा गांव दहल उठा रसोई का दिवाल ओर समान के परखच्चे उड़ गए सिलेंडर के फटने के कारण निकलने वाली आग की लपटो की चपेट में आग बुझा रहे 8 से 9 लोग आ गए और बुरी तरह झुलस गए जिसमें पड़ोस के रहने वाले पीतांबर साहू ,प्रतिभा साहू,जिधन साहू,दिगम्बर साहू भवानी पटेल,जम्मूलाल पटेल एवं आस पास के कई युवक थे,,
सिलेंडर फटने से मलबे में तब्दील हुआ मकान लाखों का हुआ नुकसान,,
घर में आग लगने ओर सिलेंडर फटने से जहां एक ओर करीब 9 लोग झुलस गए है वहीं दूसरी तरफ यमुना शंकर साहू का मकान ओर दुकान राख ओर मलबे में तब्दील हो गया है घर में रखा फ्रिज कूलर सहित सारा सामान जलकर खाक हो चुका है वहीं यमुना शंकर और उसकी पत्नी घर से लगे सामने की तरफ छोटी सी दुकान चलाते है जिसमें रखा समान भी जलकर खाक हो गया है नुकसान का तो फिलहाल आंकलन नहीं किया गया लेकिन फिर भी साहू परिवार को इस घटना में कई लाख का आर्थिक नुकसान भी हुआ है।