लचर व्यवस्था,घंटे भर बाद आग बुझाने पहुंची दमकल की टीम,बिना सेफ्टी जैकेट जान जोखिम में डाल बुझाई आग देखिए वीडियो
एंकर,,,सक्ती में नगर पालिका की लचर व्यवस्था ने लोगो की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है,सोमवार को देर शाम सक्ती के वार्ड न 2 के एक मकान के ऊपरी मंजिल में भीषण आग लग गई घरवालो ने तुरंत इसकी सूचना नगर पालिका के अधिकारियो को दी मगर घंटे भर बाद भी मौके पर बचाव दल मौके पर नही पहुंचा करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया तब तक घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था,घटना में लाखो के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है,वही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी भी बिना सेफ्टी जैकेट के जान जोखिम में डाल आग बुझाते दिखे,नगर पालिका की इस लचर वव्यस्था ने सक्ती नगर की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए है।