Uncategorizedछत्तीसगढ़सक्ती

जिले में चल रहा जीएसटी बिल का खेला,न दुकान न सामान, फर्जी बिल पर हो रहा करोड़ो का भुगतान, आंखों में कमीशन की पट्टी बांधे बैठे है अधिकारी,,

सक्ती,,सक्ती जिले में जीएसटी बिल का बड़ा खेल चल रहा है जिले अधिकांश सरकारी कार्यालयों में जीएसटी बिल का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है इस खेल में फर्जी वेंडर्स के साथ विभाग के कई अधिकारी भी मिले हुए है जिनके संरक्षण में ये खेल चल रहा है जीएसटी चोरी के इस खेल में वेंडर्स और अधिकारी मिलकर सरकार को हर साल करोड़ो का चूना लगा रहे है कमीशन के लालच में अधिकारी इन फर्जी वेंडर्स की जांच कराए बिना ही इनके बिल पर भुगतान कर रहे है बताया जा रहा है की मामले की शिकायत जल्द ही वित्त मंत्री एवं आयकर जीएसटी विभाग से करने की तैयारी की जा रही है जिसके बाद मामले में कई अहम खुलासा होने की संभावना है और यह छत्तीसगढ़ के एक बड़े स्कैम के रूप में जल्द ही सामने भी आयेगा ।

 

 

error: Content is protected !!