छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पासक्ती

वीडियो,,,खरीदी केंद्र प्रभारी का बड़बोला बयान,गलती छुपाने कहा, किसान दे रहे है तौल से ज्यादा धान,

  • खरीदी केंद्र प्रभारी का बड़बोला बयान,,
  • गलती छुपाने कहा, किसान दे रहे है तौल से ज्यादा धान,,
  • अधिकारियो ने कहा होगी कार्यवाही,,

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर लगातार शिकायतों के बाद भी खरीदी केंद्रों में किसानों को ठगने का काम जारी है मगर हद तो तब हो जाती है जब धान खरीदी की व्यवस्था में लगे प्रभारी ही खुलेआम इस बात को स्वीकार करते हुए खुद को पाकसाफ बताते है

ऐसा ही मामला जांजगीर जिले के सक्ती धान खरीदी केन्द्र का सामने आया है जहाँ किसानों से हर बोरे में डेढ़ से दो किलो तक धान अधिक लेकर खरीदी केंद्र प्रभारी धनीराम साहू खुद को पाकसाफ बता रहा है प्रभारी का कहना है कि किसान अपनी मर्जी से धान अतिरिक्त दे रहे है

किसानों से अधिक धान लेने की जानकारी मिलने पर जब हमारी टीम खरीदी केंद्र पहुंची तो देखा कि वहा किसानों से डेढ़ से दो किलो धान अधिक लेकर बोरे की सिलाई की जा रही थी अब इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि खरीदी केंद्र सक्ती में किस कदर किसानों को ठगा जा रहा है,,,

खरीदी केंद्र प्रभारी का बड़बोला बयान

error: Content is protected !!