ठेकेदार की दबंगाई के आगे बेबस अधिकारी, अवैध उत्खनन कर करोड़ो की सड़क किनारे डाल रहा मिट्टी,,
- करोड़ो की सड़क पर अवैध उत्खनन की परत,,
- अवैध उत्खनन में जिम्मेदार अधिकारी भी मौन,,
- गांव के कुछ नेता भी अवैध उत्खनन में कर रहे दलाली,,
- मौके पर ठेकेदार के गुर्गे लाठी डंडो के साथ दे रहे पहरा,,
जांजगीर चाँपा जिले में ठेकेदारों की दबंगाई थमने का नाम नही ले रही है सक्ती विधानसभा क्षेत्र से गुजरी (nh49) करोड़ो की सड़क पर अवैध उत्खनन कर मिट्टी डालकर कार्य को पूरा किया जा रहा है मौके पर जब हमारी टीम पहुंची तो दिनदहाड़े शासकीय जमीन से मुरुम की खुदाई कर सड़क किनारे डाल कर पिचिंग कार्य किया जा रहा है,
बताया जा रहा है कि यह कार्य खरसिया के ठेकेदार सुभाष अग्रवाल के द्वारा करवाया जा रहा है,वही मामले में ग्राम पंचायत के कुछ कुछ जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो की भी संलिप्ता है जो नियम विरुद्ध अवैध उत्खनन में ठेकेदार का साथ दे रहे है
मामले की जानकारी क्षेत्र के अधिकारीयो को दी गयी मगर अधिकारी बाहर होने की बात कह रहे है, अधिकारियो की उदासीनता के चलते ठेकेदार की दबंगाई अब खुलेआम दिखने लगी है,,