Video,,सक्ती में धान की अफरा तफरी करते पकड़ा गया खरीदी केंद्र प्रभारी, कैमरे में कैद हुआ अफरा तफरी का खेल, शिकायत में पहुंचे अधिकारियो ने जप्त किया धान, खुद को बचाने अब ये कह रहा प्रभारी,,
- सक्ती में धान की अफरा तफरी करते पकड़ा गया खरीदी केंद्र प्रभारी,,
- कैमरे में कैद हुआ अफरा तफरी का खेल,,
- शिकायत में पहुंचे अधिकारियो ने जप्त किया धान,,
- खुद को बचाने अब ये कह रहा प्रभारी,,
जांजगीर चाँपा जिले के सक्ती धान खरीदी केंद्र में जमकर धान की अफरा तफरी चल रही है हमारी टीम जब खरीदी केंद्र पहुंची तो खरीदी केंद्र प्रभारी धनीराम साहू व्यपारियो के पास से आया धान खरीदी केंद्र में लाये बिना ही ट्रक में लोड करवा कर भेजने की तैयारी कर रहा था
मगर उसकी ये सारी हरकत हमारे कैमरे में कैद हो गयी जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक में लोड धान ओर ट्रक को जप्त किया गया ।
आपको बता दे कि सक्ती के खरीदी केंद्र में प्रभारी द्वारा बड़े ही शातिर तरीके से पिछले कई दिनों से धान की अफरा तफरी की जा रही है जिसकी भनक अधिकारियो को भी नही लगती मगर आज दिनदहाड़े धान की अफरा तफरी करते प्रभारी पकड़ा गया
मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने बताया कि धान का अवैध परिवहन करते पाया गया है जिसकी जांच रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियो को भेजी जा रही है,,,
धान के अफरा तफरी का खेल देखिये वीडियो