सक्ती,,सक्ती नगर में 30 मार्च को पकड़ाए गए सटोरिए पार्षद हुलास देवांगन के बाद जल्द ही पुलिस सट्टा बाजार के तीन नए चेहरे को सामने ला सक्ती है ये जानकारी स्वयं सट्टा बाजार के हमारे सूत्र नारद मुनि जी के माध्यम से प्राप्त हुई है नारद जी का कहना है कि ipl मैच में सट्टा कारोबार के बड़े मगरमच्छ बाहर बैठकर अपने नुमाइंदों से सट्टा कारोबार में खूब माल कमा रहे है नए चेहरे के चलते पुलिस भी इन तक आसानी से नहीं पहुंच पा रही है मगर नारद जी की जानकारी के बाद जल्द ही पुलिस के हाथ इनके गिरेबान तक पहुंच सकते है। सक्ती के नए सटोरिए के चेहरे जिसमें दर्जी, टैटू आर्टिस्ट ओर कपड़ा व्यापारी शामिल है जल्द ही आपके सामने हम खुलासा करेंगे ।