बच्चो के स्कूल परिसर में बन रहा गांव का भारी भरकम पानी टंकी,बच्चो की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल,
60 फिट ऊंचा 75 हजार लीटर का बन रहा पानी टंकी
पूरे गांव को छोड़ स्कूल परिसर को ही क्यों चुना-समझ से परे
आखिर किसने दी स्कूल परिसर में गांव के पानी टंकी निर्माण की स्वीकृति
जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम आमापाली का मामला
जांजगीर चाँपा जिले के एक सरकारी स्कूल में जिम्मेदारों का एक अनोखा कारनामा देखने को मिल रहा है जहाँ गांव के स्कूल परिसर में गांव की उपयोगिता के लिए भारी भरकम पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है
पूरा मामला जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम आमापाली के शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय का है जहाँ गांव के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी ऊंचाई करीब 60 फिट ओर क्षमता करीब 75 हजार लीटर है जिससे गांव में पानी की आपूर्ति की जाएगी मगर ये बात समझ से परे है कि गांव में इतनी सरकारी जमीन होने के बाउजूद भी इस भारी भरकम पानी टंकी के लिए बच्चो के स्कूल को ही क्यों चुना गया है फिलहाल निर्माण कार्य चालू हो चुका है और स्कूल में निर्माण कार्य के चलते अव्यवस्था दिखनी शुरू हो गयी है।
स्कूल के कमरे ओर शौचालय बने ठेकेदार के भंडारगृह
बताया जा रहा है उक्त निर्माण बिलासपुर के किसी ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है जिसके द्वारा स्कूल के कमरों ओर शौचालय को निर्माण सामग्री से भर दिया है और स्कूल परिसर में चारो तरफ निर्माण सामग्री फैला रखी है हाल ही में स्कूल खोले गए है और बच्चे स्कूल आने लगे है
स्कूल के बाहर मैदान में चारो ओर लोहे की रॉड एवं निर्माण सामग्री फैलाई हुई है जिससे बच्चो के साथ दुर्घटना होने की भी संभावना है अब ऐसे में न तो गांव के जिम्मेदार जनप्रतिधि इस ओर ध्यान दे रहे है ओर न ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मगर बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर गांव के लिए भारी भरकम पानी टंकी निर्माण कार्य स्कूल परिसर में कराने आखिर किसने अनुमति दी,,