रायगढ़/खरसिया,,रायगढ़ जिले के खरसिया में जिस्मफरोशी का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है खरसिया नगर के अंदर कई ऐसे लॉज है जो आस पास के क्षेत्रों के मजनूओ का आयाशी का अड्डा बन चुका है यहां रोजाना युवक युवती घंटे के हिसाब से कमरा बुक करते है और किसी को पता तक नहीं चलता, नाम न बताने की शर्त पर एक युवक ने बताया की नगर के बीचों बीच अग्रसेन चौक के पास के लॉज उन्हें ज्यादा पसंद है यहां दो दो सामाजिक भवन है जिसमे अक्सर शादी विवाह के कार्यक्रम होते रहते है बाहर से लोग आते हैं इसलिए किसी को कोई शक नही होता,इसलिए ये लॉज उन्हें ज्यादा पसंद है,लॉज मालिक भले पैसे थोड़े ज्यादा लेता है मगर उनके प्राइवेसी और सुरक्षा की गारंटी भी देता है,इसके अलावा खरसिया नगर में और भी लॉज है जहां भी युवक युवती घंटे के हिसाब से बुक करके जाया करते है।