छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पाविशेष समाचारसक्ती

जुआ शराब पर तो कस रहे लगाम, मगर गांजा कारोबारियों पर काहे मेहरबान, जिले में सेकड़ो की संख्या में सजी है गांजे की दुकान,,

 

  • नए एसपी ने कसी लगाम अवैध कारोबारियो में हड़कंप,,
  • रोजाना जुआ शराब के दर्जन भर मामले दर्ज,,
  • गांजा कारोबारियो पर नरमी खड़े कर रहे सवाल,,
  • जिले में सेकड़ो की संख्या चल रही गांजे की दुकान,एक दर्जन से ज्यादा बड़े तस्करों के नाम,,
  • कबाड़ की आड़ में जुगाड़ का नया खेल,,

छत्तीसगढ़ जिले का दस्तूर बन चुका है कि जब भी जिले में एसपी का तबादला होता है और नए एसपी आते है तो अवैध कारोबारियो पर पुलिस की गाज जरूर गिरती है वही हाल जांजगीर जिले का है जहाँ एसपी के तबादले पर नए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अवैध कारोबार पर लगाम कसना शुरू कर दिया है रोजाना जिले में दर्जन भर से ज्यादा जुआ एक्ट ओर अवैध शराब के मामले थानों में बनाये जा रहे है मगर इन सब के बाउजूद देखने वाली बात यह है कि आखिर पुलिस गांजा कारोबारियो पर शिकंजा क्यों नही कस रही है जबकि जिले में ऐसा कोई थाना क्षेत्र नही होगा जहां गांजे का कारोबार न चलता हो अगर अनुमान लगाया जाए तो जिले में सेकड़ो की संख्या में गांजे की दुकान चल रही है जिसपर शायद पुलिस विभाग की नजर नही पड़ रही।

गांजा कारोबारियो पर आखिर क्यों बरत रहे नरमी

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के आते ही जिले में लगातार जुआ शराब पर कार्यवाही हो रही है जिससे यह लग रहा है कि एसपी साहब नही चाहते की जिले में अवैध कारोबार संचालित हो मगर गांजा कारोबारियो को पुलिस अनदेखा कर रही है यह समझ से परे है जिले में आज भी धड़ल्ले से गांजे का अवैध कारोबार चल रहा है छोटे से लेकर बड़े कारोबारी आज भी अपनी दुकान सजाए बैठे है मगर इन पर कार्यवाही न होना पुलिस विभाग पर कई सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर इन पर नरमी क्यों बरती जा रही है,,

कबाड़ की आड़ में जुगाड़

एसपी साहब जिले के कबाड़ियों पर भी एक बार जरा नजर डाल लीजिए जिसके बाद अवैध कारोबारियो का नया फंडा भी नजर आ जाएगा कि आखिर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी कैसे हो रहीं है जिले में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कबाड़ी का कारोबार हो रहा है जहाँ सुई से लेकर जहाज तक के कटे हुए टुकड़े मिल जाएंगे वही कई कबाड़ी इस कारोबार के आड़ में मादक पदार्थो की भी तस्करी जोरो पर कर रहे है।

error: Content is protected !!