चाँपा की दो युवतियों ने दी ईमानदारी की मिशाल, नोटों से भरा थैला मिला सड़क किनारे, पुलिस के माध्यम से किसान को लौटाया, एसपी ओर किसान ने किया पुरिस्कृत,,
जांजगीर चाँपा जिले की दो बालिकाओं ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है बालिकाओं को सड़क किनारे नोटों से भरा थैला मिला था जिसे पुलिस के माध्यम से किसान तक वापस पहुंचा दिया दोनों बालिका सुलोचना ओर सेफली की जिले में अब जमकर तारीफ हो रही है वही दोनो की ईमानदारी से खुश होकर किसान जीवन लाल राठौर ने उनको 10-10 हजार रुपये नगद देकर प्रोत्साहित किया,पुलिस विभाग के अधिकारियो ने भी दोनो बालिकाओं की ईमानदारी को देखते हुए दोनो को उपहार भेंट कर उन्हें पूरिष्कृत किया है,,
दरअसल शुक्रवार को किसान जीवन लाल राठौर जो धान के विक्री रकम को केसीसी लोन की राशि 224500 रुपये जमा करने अपने घर पासीद से अपने थैले में रखकर यूनियन बैंक चांपा आ रहा था रेल्वे ओव्हर ब्रीज क्रास कर रहा था कि ओव्हर ब्रीज के पास थैला समेत नगदी रकम गिर गया। जिसकी सूचना उसने थाना चांपा में दी सूचना पर पुलिस द्वारा ओव्हर ब्रीज के नीचे जवाहरपारा चांपा आसपास के लोगों से पता किया गया जिसमें पता करने के दौरान सैफाली कर्ष, सुलोचना महंत द्वारा स्वतः आकर बताये की उन्हें पैसे से भरा थैला मिला है जिसे थाना लाकर उनके द्वारा उक्त पैसा किसान जीवन लाल राठौर को सुपुर्द किया गया उक्त बालिकाओं के द्वारा मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए “गुड सेमेटेरियन” होने का परिचय दिया है जिससे खुश होकर किसान जीवन लाल राठौर द्वारा दोनो बालिकाओं को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई एवं पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा भी थाना प्रभारी के माध्यम से उक्त बालिकाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार नेक कार्य करने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।