आखिर कब तक सरकारी राशन की होती रहेगी कालाबाजारी, सत्ताधारी पार्टी के विधायक के गृह ग्राम से पहुंची शिकायत,मरे हुए हितग्राहियो का भी आहरण हो रहा राशन,,
- कब थमेगी सरकारी राशन की धांधली,,
- सत्ताधारी पार्टी के विधायक के गृह ग्राम से पहुंची शिकायत,,
- मरे हुए हितग्राहियो का हर माह उठाया जा रहा राशन,,
- जिम्मेदारों की चुप्पी खड़े कर रहे कई सवाल,,
जांजगीर-चांपा जिले में सरकारी राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहा है जिले में 700 से अधिक उचित मूल्य की दुकान है जिसके लिए हर ब्लॉक में खाद्य विभाग की टीम भी बनाई गई है मगर बाउजूद इसके सरकारी राशन का गबन ओर कालाबाजारी दिन पे दिन बढ़ते ही चले जा रहा है,
सक्ती एसडीएम के पास पहुंची शिकायत
एक नया मामला मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमगहन से निकलकर आया है जहाँ के कुछ ग्रामीणों ने दुकान संचालक पर मरे हुए लोगो का राशन आहरण कर गबन करने का आरोप लगाते हुए सक्ती एसडीएम से शिकायत की है, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा विभागीय वेबसाइट पर जाकर चेक किया है जिसमे पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा गांव के तीन हितग्राही जिनकी 5 से 6 माह पहले मृत्यु हो चुकी है उनका हर माह राशन आहरण किया जा रहा है, आपको बतादे ग्राम पंचायत जमगहन चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव का ग्रह ग्राम है,जो अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय माने जाते है ऐसे में ग्रामीणों को अपनी समस्या लेकर एसडीएम के पास आना समझ से परे है,फिलहाल अधिकारियो का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है जिसकी जल्द ही जांच कराई जाएगी,
जिम्मेदार अधिकारियो की चुप्पी ने खड़े किए कई सवाल
मगर बड़ा सवाल यह है कि प्रत्येक ब्लॉक में पूर्व से पढ़ें दर्जनों शिकायतों की फाइल धूल खा रही है उस पर से कब धूल साफ होगी और सरकारी राशन का गबन करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि आखिर खाद्य विभाग में अधिकारीयो की इतनी बड़ी फौज होते हुए भी उचित मूल्य की दुकान का संचालन करने वाले इस प्रकार कैसे सरकारी राशन की गड़बड़ी कर पाते हैं क्या जिम्मेदार अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण नहीं कर रहे या फिर जिम्मेदारों की आंखों पर कमीशन की पट्टी बांध दी गयी है जिसके कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा यह भी एक उच्च स्तरीय जांच का विषय है।