Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पासक्ती

किटनाशक दुकानों में फिर मिली गड़बड़ी,दो दुकान संचालको को नोटिस जारी,

  • चंद्रपुर की दो कीटनाशक दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस,
  • पौध संरक्षण औषधि निरीक्षण टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण,

जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के निर्देशानुसार उपसंचालक कृषि एम.आर.तिग्गा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय पौध संरक्षण औषधि निरीक्षण टीम द्वारा आज चंद्रपुर के दो कीटनाशक दवा विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में अनियमितता पाई जाने पर दोनों दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।


निरीक्षण टीम ने आज विकास खंड डभरा के चंद्रपुर में मेसर्स कृषक मित्र और श्याम कृषि केंद्र चंद्रपुर, के निरीक्षण में कीटनाशी अधिनियम 1968 के नियम 13(21)(b) का उल्लंघन करते पाये जाने पर उक्त दोनों फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नमूना सैंपलिंग संग्रहण का कार्य जिला स्तरीय पौध संरक्षण औषधि टीम आर . एन.गंगे नोडल अधिकारी (सहायक संचालक कृषि) जांजगीर शिव राठौर कृषि विकास अधिकारी जांजगीर, सूरज राठौर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जांजगीर द्वारा किया गया।
उक्ताशय की जानकारी सहायक संचालक कृषि आर एन गांगे द्वारा दी गई।

error: Content is protected !!