छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पा

दो दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा बलात्कार एवं हत्या का आरोपी,वारदात के पीछे ये बताई वजह,

जांजगीर चाँपा जिले के कुधरी गांव में मंगलवार को एक युवती की संदिग्ध अवस्था मे खेत मे लाश मिली थी प्रथम दृष्टया बलात्कार कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था युवती के परिजनों ने गांव के ही युवक गुलेश अंचल पर संदेह जाहिर किया था जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की आरोपी युवक घटना के बाद से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने दो दिन बाद साइबर सेल की मदद से जैजैपुर क्षेत्र के तुषार गांव से गिरफ्तार किया बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शादी शुदा है और तुषार अपने ससुराल में छिपा हुआ था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है,

वारदात के पीछे ये बताई वजह

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी गुलेश अंचल ने बताया कि युवती ने उससे 17 हजार रुपये उधार लिए थे जिसे मांगने पर वह नही दे रही थी इसी कारण उसने युवती की हत्या की, आरोपी ने बताया कि हत्या वाली रात उसने युवती को ओर पैसे देने की लालच देकर उसे बुलाया और उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी आरोपी ने पत्थर से युवती का सर कुचला ओर बाद ब्लेड से उसके हाथ को काट कर उसकी हत्या कर दिया हत्या के बाद आरोपी युवक ने निर्वस्त्र युवती के शव को घसीटते हुए खेत मे फेंक दिया,,

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

मामले में डभरा एसडीओपी बीएस खुटिया ने बताया कि आरोपी से युवती ने 17 हजार रुपये उधार लिए थे उसे वो वापस नही कर रही थी जिसके बाद आरोपी गुलेश ने योजनाबद्ध तरीके से ओर पैसे की लालच देकर युवती को घटना स्थल पर बुलाया और उसका बलात्कार कर हत्या कर दिया,फिलहाल पुलिस ने आरोपी गुलेश अंचल को धारा 302,376,201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है,,

error: Content is protected !!