Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पा

कस्टम मिलिंग के प्रति उदासीनता,सक्ती के शारदा राईस मिल से 436 क्विंटल धान जप्त,

जांजगीर-चांपा, कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार आज खाद्य विभाग की ठीम द्वारा मा शारदा राईस मील, सक्ती का खरीफ विणन वर्ष 2019-20 और 2020-21 में संग्रहित धान के उठाव के अनुरूप फोर्टिफाईड मिलिंग तथा मिलिंग क्षमता का पूर्ण उपयोग न कर कस्टम मिलिंग कार्य में उदासीनता बरतने के कारण जांच की गई।
जांच के दौरान मां शारदा राईस मील, सक्ती के परिसर में 436 क्विंटल धान की जप्ती की कार्रवाई छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश- 2016, के प्रावधानों के तहत् किया गया। विदित हो की जांजगीर-चांपा जिले में अरवा एवं उसना फोर्टिफाईड हेतु 60 हजार मैट्रिक टन धान की कस्टम मिलिंग किया जाना शेष है। जिसमें शासन के निर्देशानुसार सितम्बर 2021 तक अरवा एवं उसना फोर्टिफाईड धान की कस्टम मिलिग पूर्ण किया जाना है।


खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर ने बताया कि क्षमता के अनुरूप मिलिंग नही करने वाले राईस मिलर्स की मॉनिटरिंग की जा रही है। राईस मिलर्स के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
जांच कार्रवाई में  मनोज कुमार त्रिपाठी, सहायक खाद्य अधिकारी  कौशल किशोर साहू, सहायक खाद्य अधिकारी सहायक खाद्य अधिकारी  मनोज कुमार साहू एवं  अजय प्रधान,  जितेन्द्र कुमार दिनकर, खाद्य निरीक्षक उपस्थित शामिल थे।

error: Content is protected !!