Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पा

वकील पर चाकू से जानलेवा हमला,परिवार को भी मिली जान से मारने की धमकी

 

जांजगीर चाँपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र में एक वकील पर जानलेवा हमला हो गया हमलावर ने वकील के पेट मे चाकू से हमला कर दिया है हमले से वकील बुरी तरह घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मगर आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने अभी तक नही की है वही आरोपी ने वकील पर हमले के बाद उनके परिवार वालो को भी जान से मारने की धमकी दी है,,

दरअसल पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगाकोहरौद में वकील रोहिणी पटेल पर आरोपी रेशम लाल कश्यप ने न्यायालीन विवाद के चलते चाकू से हमला कर दिया है हमले के बाद वकील को मरा हुआ समझ कर आरोपी रेशमलाल वकील के घर पहुंच गया और उनको भी जान से मारने की धमकी देने लगा समय पर वकील को अस्पताल ले जाया गया जिससे उसकी जान तो बच गयी मगर आरोपी के धमकी ने उसकी ओर उसके परिवार वालो की नींद उड़ा दी है पुलिस भी मामले को गंभीरता से नही ले रही है वकील की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केवल मारपीट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है वही आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहा है पुलिस की लापरवाही से कही कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए इसका भी डर बना हुआ है,,

वही मामले में एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि वकील रोहिणी पटेल की शिकायत पर धारा 294,324, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है डॉक्टरी रिपोर्ट अभी नही आई है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी,,

error: Content is protected !!