Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पा

पीएनबी बैंक की गलती से बिल्डर को हुआ नुकसान, उपभोक्ता फोरम ने सुनाया ये फैसला

 

जांजगीर चाँपा बिल्डिंग व सिविल कंस्ट्रक्शन कार्य करने वाली मॉ कंट्रक्शन फर्म नैला जांजगीर के खाता को पीएनबी नैला ब्रांच के द्वारा केंद्र शासन के एक आदेश पर फ्रीज कर दिया गया था। इससे संबंधित फर्म को आर्थिक व साख संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा इसको लेकर जिला उपभोक्ता आयोग जांजगीर-चाम्पा ने फैसला सुनाया कि उक्त फर्म को पीएनबी द्वारा ₹30000 मानसिक क्षतिपूर्ति एवं ₹2000 वाद व्यय का भुगतान 45 दिन के भीतर करना होगा
परिवादी जांजगीर नैला निवासी विकास पालीवाल मां कंस्ट्रक्शन फर्म का प्रोपराइटर है उसके द्वारा पंजाब नेशनल बैंक नैला शाखा में करंट अकाउंट व लोन अकाउंट संचालित किया जा रहा है उसके तीनों अकाउंट को पीएनबी द्वारा 28 फरवरी 2020 को भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेट अफेयर्स के पत्र का हवाला देते हुए फ्रीज कर दिया गया। उक्त खाता को संचालित करने में पीएनबी द्वारा कई महीनों का समय लिया गया इस दौरान संबंधित फर्म को कई तरह की व्यवहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ा साथ ही उसके साख को भी ठेस पहुंचने की बात कही गई उपभोक्ता आयोग में पहुंचे मामले में फर्म ने बताया कि एक अन्य कंपनी के पैन नंबर कि जगह पर उनके फर्म का पैन नंबर डालकर उस पेन नंबर से संबंधित खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया गया था। फर्म द्वारा बैंक को बताया गया कि मामले में कोई त्रुटि हुई है उसे दूर करते हुए उनके खाते को पुनः संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाए लेकिन इस संबंध में पीएनबी द्वारा विलंब को सेवा में कमी मानते हुए उपभोक्तता आयोग के अध्यक्ष तजेश्वरी देवांगन सदस्य मनरमण सिंह तथा मंजू लता राठौर ने पाया कि पीएनबी ने संबंधित फर्म के साथ सेवा में कमी की है इस आधार पर पीएनबी को संबंधित फार्म को 45 दिन के भीतर ₹30000 मानसिक क्षतिपूर्ति व ₹2000 वाद व्यय की राशि का भुगतान करना होगा।

error: Content is protected !!