छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पा

शिवरीनारायण में बाजे गाजे के साथ सॉफ्टबॉल टीम ने निकाला विजय जुलूस

जांजगीर-चाम्पा जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण नगर के सॉफ्टबॉल टीम ने कवर्धा में ट्रायल टूर्नामेंट में बालक वर्ग ने प्रथम स्थान और बालिका वर्ग ने द्वितीय स्थान अर्जित कर पुरस्कार जीतकर शिवरीनारायण नगर सहित पूरे जांजगीर-चाम्पा जिले सहित राज्य का सम्मान बढ़ाया है
सॉफ्टबॉल टीम ने खुशी का इजहार करते हुए नगर के मेला ग्राउंड जहां प्रतिदिन ये सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस अभ्यास करते है यहीं से विजय जुलूस बाजे गाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गो में निकाला गया जहाँ शिवरीनारायण नगर के सभी व्यापारी बंधुओं, अभाविप टीम शिवरीनारायण एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के सम्मान में जगह-जगह पुष्पहार और गुलदस्ता बुके देकर स्वागत किया
सभी खिलाड़ी बालिका एवं बालक वर्ग ने टीम वर्क के साथ एकजुट होकर नगर के मुख्य मार्ग में हर्ष उल्लास जोश उमंग तरंग के साथ विजय जुलूस निकाला
इस शुभ अवसर पर टीम के सभी कोच एवं सभी बालिका एवं बालक वर्ग ने सभी सहयोगियों एवं मार्गदर्शक का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया


सॉफ्टबॉल टीम शिवरीनारायण छत्तीसगढ़ द्वारा विगत 10 वर्षों से लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके फल स्वरूप प्रत्येक वर्ष बेहतर स्थान,
पुरस्कार राशि,चेक, सम्मान सहित प्रत्येक वर्ष नए कीर्तिमान स्थापित कर शिवरीनारायण नगर का नाम छत्तीसगढ़ में रोशन कर रहा है।

error: Content is protected !!