शराबियो की जमी थी महफिल अचानक आ धमकी पुलिस,मौके पर मची भगदड़,सामान छोड़ मौके से भागने लगे शराबी और दुकानदार,,
सक्ती,,,सक्ती जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के आते ही अवैध कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो गई है,सक्ती नगर के बुधवारी बाजार में शराब दुकान के पास आज टी आई विवेक शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ अचानक जा धमके जहां जगह जगह शराबियो की महफिल जमी हुई थी पुलिस को आता देख शराबियो में भगदड़ मच गई और शराबियो सहित चखना दुकान वाले भी मौके से भागने लगे सक्ती पुलिस का कहना है की ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी,,
