धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा का विरोध प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सक्ती: भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर-चांपा जिला द्वारा 13 अगस्त को सक्ती शहर में जिला स्तरीय पदयात्रा एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम धर्मांतरण के विरोध में किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, इस अवसर पर थाना चौक स्थित बजरंगबली मंदिर से पदयात्रा प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, गौरव पथ मार्ग, हॉस्पिटल चौक, बुधवारी बाजार, गुरुद्वारा मार्ग, हटरी चौक,नवधा चौक, होते हुए वापस अग्रसेन चौक पहुंची, जहां पद यात्रा मार्ग में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा धर्मांतरण को लेकर विरोध व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग की गई। इस दौरान भाजपा के ज़िलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने कहा कि यह एक बहुत गम्भीर विषय है जिसपर सरकार ध्यान देने की बजाय लापरवाही कर रही है वहीं भाजयुमो के ज़िलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि यदि धर्मांतरण पर अंकुश नहीं लगाया गया तो छत्तीसगढ़ की स्तिथि बिगड़ जाएगी। वही सक्ती के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने भी भूपेश सरकार को निकम्मी बताया और कहा की यदि अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। भाजयुमो अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने युवाओं को नारा लगवाकर युवाओं का हौसला बढ़ाया सभी युवाओं ने जमकर धर्मांतरण के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की वहीं भाजयुमो के पूर्व ज़िलाध्यक्ष संजय कश्यप ने कहा कि यदि सरकार इस पर ध्यान नहीं देगी तो फिर से आंदोलन होगा।
