अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए सक्ति से भी जुड़ी हैं कारसेवा की सुनहरी यादें
करीब तीन दशक पूर्व सक्ति अंचल के लोगों ने राम मंदिर के लिए की थी कार सेवा
सक्ति: माननीय न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद केंद्र सरकार के द्वारा राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है । देश मे करोङों हिंदुओं के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन पूज्य संतो के सान्निध्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से संपन्न हो रहा है।
श्री राम मंदिर निर्माण का करोड़ों देशवासियों का सपना करीब 500 बरसों के संघर्ष और लाखों कार सेवकों के त्याग,तपस्या,और बलिदान के बाद साकार हो रहा है। राम मंदिर आंदोलन में शामिल होने तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश के समय सक्ती अंचल से भी सैकड़ो लोग अलग अलग समूहों में अयोध्या गए थे, जिसमे कुछ आज हमारे बीच नहीं रहे, तो कुछ हमारे बीच इन्ही सुनहरी यादों के साथ गर्व की अनुभूति कर रहे हैं ।
