सक्ती के रौताही मेला आयोजन की बदलती खबरों पर लगा विराम,नगर पालिका ने जारी किया ये फरमान,,
- सक्ती में होने वाले रौताही मेला का आयोजन रद्द,,
- बिना अनुमति किया जा रहा था आयोजन,,
- नगर पालिका ने आयोजन समिति के तीन लोगों को किया नोटिस जारी,,
- कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए नही दी जा रही अनुमति,,
छत्तीसगढ़ सक्ती में लगने वाले रौताही मेला के आयोजन को लेकर लगातार बदलती खबरों पर आज विराम लग गया है नगर पालिका सक्ती द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमे आयोजन समिति को तीन दिवस के अंदर मैदान से अपना सामान हटाने के लिए आदेशित किया गया है नहीं हटाने पर नगर पालिका द्वारा सारा सामान जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी आपको बता देंगे सक्ती नगर में हर वर्ष दिसंबर माह के आसपास मेला का आयोजन क्या जाता रहा है मगर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इस आयोजन के लिए अनुमति नहीं दी गई है
बावजूद इसके आयोजन समिति के द्वारा बिना अनुमति के बुधवारी बाजार दीनदयाल ग्राउंड में अपना सामान डालकर मेला लगाने की तैयारी की जा रही है कुछ दिनों से सोशल मीडिया में मेला के उद्घाटन को लेकर पोस्टर भी जमकर वायरल हो रहा था
मगर मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद इसे अस्थाई रूप से स्थगित करने की सूचना दोबारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था मगर इन सबके बावजूद मेला आयोजन की तैयारी जोरो से चल रही है
जिसके बाद आज नगर पालिका सीएमओ ने आयोजन समिति के तीन लोगों को नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर मैदान से सामान हटाने के लिए आदेशित किया गया है।