Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पासक्ती

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को किया जा रहा इग्नोर, सक्ती में मेला लगाने फिर से दिया जा रहा जोर,,

  • चंद रुपयों की लालच में कई नेता मेला लगाने पर दे रहे जोर,,
  • नप सामान्य सभा की बैठक में आज फिर उठा रौताही मेला का मुद्दा,,
  • सीएमओ ने दो दिन पूर्व ही मैदान खाली करने किया था नोटिस जारी,,
  • सीएमओ के मना करने पर एसडीएम, कलेक्टर के पास लगा रहे जोर,,
  • मेला आयोजन से अगर फैला कोरोना तो कौन होगा जिम्मेदार,,
  • कोरोना की तीसरी लहर को रोकने केंद्र से जारी गाईडलाईन भी दरकिनार,,

जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में कई नेता और जनप्रतिनिधियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है कोरोना के तीसरे लहर के बढ़ते कदमों को देखने के बावजूद भी क्षेत्र में मेले जैसे आयोजन के लिए जोर दे रहे हैं सक्ती नगर पालिका मैं आज हुुई सामान्य सभा की बैठक में कई पार्षदों ने मेला लगाए जाने के संबंध में अपनी सहमति दी है, सक्ती में लगने वाला रौताही मेला कोरोना को देखते हुए निरस्त कर दिया गया था सक्ती नगर पालिका के सीएमओ ने कुछ दिन पूर्व आयोजन समिति को नोटिस जारी कर सक्ती के बुधवारी बाजार ग्राउंड से सारा सामान हटाने के लिए आदेशित किया था मगर इस नोटिस का पालन करने के बजाए धड़ल्ले से मेला आयोजन की तैयारी की जा रही है वही सक्ती के कई नेता फिर चंद रुपयों के लालच में सक्ती में मेला आयोजन पर जोर दे रहे हैं वही इस मामले में सीएमओ से अनुमति नहीं मिलने पर अब यह नेता एसडीएम और कलेक्टर के पास भी जोर आजमाइश कर रहे हैं मगर बड़ा सवाल यह है कि अगर पूर्व की भांति कोरोना ने अपना कहर बरपाया ओर मेले के आयोजन से अगर लोग संक्रमित हुए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा हालांकि जिले के अधिकारी इस मामले में अनुमति देने से बच रहे हैं क्योंकि कोरोना के तीसरे लहर को लेकर केंद्र से भी गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें इस प्रकार के आयोजन की अनुमति के लिए सख्त मनाही की गई है ऐसे में अधिकारियों का मेला के लिए अनुमति देना केंद्र के आदेश की अवहेलना करना होगा,,

error: Content is protected !!