छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पासक्ती

क्या सक्ती को जिला बनाने भर से होगा नगर का विकास, कही नवगठित जिला हो न जाये स्वार्थ राजनीति का शिकार, मुख्यालय को लेकर असमंजस्य में क्षेत्रवासी,,,

 

  • क्या जेठा में गड़ा जाएगा नवगठित जिला सक्ती का विकास,,
  • सक्ती में जिला मुख्यालय के लिये आखिर क्यों नही मिल रही जमीन,,
  • कहाँ विलुप्त हो गयी सक्ती की सेकड़ो एकड़ शासकीय जमीन,,
  • क्षेत्रीय विधायक डॉ महंत ही लोगो की अब आखिरी उम्मीद,,

छत्तीसगढ़,,,सक्ती विधानसभा को जिला बनाये जाने की घोषणा के बाद से क्षेत्र का हर व्यक्ति सक्ती नगर के विकास के सपने देखने लगा है, 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने सक्ती को जिला बनाने की घोषणा की थी जिसमे हर वर्ग के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी यहाँ तक विपक्षी दल के नेता भी इस घोषणा से सड़कों पर खुशी से नाचते नजर आये थे मगर हाल ही में जिला कार्यालय के मुख्यालय को लेकर जिस प्रकार सक्ती नगर से दूर जेठा में जमीन तलाशी जा रही है ऐसे में नगर के व्यपारियो से लेकर हर वर्ग के लोगो मे फिर से मायूसी देखने को मिल रही है क्योंकि अगर जिला मुख्यालय सक्ती नगर से दूर बनता है तो सक्ती नगर का विकास तो दूर यहाँ का जो व्यापार है वो भी काफी प्रभावित हो जाएगा, बाराद्वार,जैजैपुर ओर आस पास के क्षेत्र से जो लोग अभी सक्ती आ रहे है वो उसी तरफ रुक जाएंगे क्योंकि जिला मुख्यालय बनने से सारा व्यापार सक्ती से जेठा की ओर चला जाएगा अब ऐसे में वर्षो से सक्ती में अपना व्यापार कर  व्यपारियो की चिंता तो बनती है,,

जिला मुख्यालय को सक्ती नगर से बाहर बनाने पर इनकी हो जाएगी बल्ले बल्ले,,

जिस प्रकार हाल ही में अधिकारियो के स्थल निरीक्षण के बाद ये बात सामने आई है कि कलेक्टर,एसपी, सहित जिला मुख्यालय की नींव जेठा में रखने की तैयारी की जा रही है ऐसे में नगर के व्यपारियो सहित नगरवासियो में चिंता दिखने लगी है मग़र नगर के अवैध कारोबारियो ओर भू-माफियो में खुशी दिख रही है क्योंकि सक्ती नगर में वर्षो से चले आ रहे अवैध कारोबार जुआ,सट्टा,गांजा, दारू,चोरी का कबाड़ इन अवैध धंधों पर आंच नही आएगी साथ ही सक्ती नगर के आस पास के क्षेत्रों मे सेकड़ो एकड़ सरकारी जमीन पर सांप की तरह कुंडली मार के बैठे भू-माफियो को भी जमीन जाने का डर कम हो गया है अब ऐसे में अगर जिला मुख्यालय सक्ती से बाहर जाता है तो इन अवैध कारोबारियो की तो बल्ले बल्ले हो जाएगी,,

क्षेत्रीय विधायक डॉ महंत ही लोगो की अब आखिरी उम्मीद,,

सक्ती विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ही अब सक्ती क्षेत्र के लोगों की आखिरी उम्मीद है जो सक्ती नगर के विकास को देखते हुए जिला मुख्यालय का निर्माण सक्ती नगर मैं करवा सकते हैं, लोगों का कहना है कि क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग सक्ती को जिला बनाने की वर्षो पुरानी मांग उनके विधायक ने पूरी की है जिससे सक्ती नगर का विकास हो सके इसलिए जिला मुख्यालय को सक्ती नगर से दूर बनवा कर सक्ती  के विकास को नहीं रुकने देंगे सक्ती के कई सामाजिक संगठन एवं व्यापारियों द्वारा इस विषय में डॉ महंत से मिलकर चर्चा करने की तैयारी की जा रही है।

 

error: Content is protected !!