छत्तीसगढ़ मछुआ आयोग की बैठक में बोले सीएम भूपेश- बीजेपी राष्ट्रीय संपत्ति न बेचने वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री को दे सलाह
छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस की आज एमआर निषाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. मछुआ आयोग की आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई है. इस दौरान मछुआ कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मंत्री अमरजीत भगत, शैलेश नितिन त्रिवेदी, गिरीश देवांगन, प्रभारी शकुन डहरिया समेत अन्य नेता मौजूद थे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मछुआ कांग्रेस के लोगों ने बिलासा बाई के नाम पर बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम रखा है. दूसरी बात मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है. जिसमें 0% ब्याज में ऋण मिलेगा. साथ ही बिजली बिल भी कृषकों को जिस दर पर मिलता है, उनको उसी दर पर मिलेगा. पुनाराम निषाद और मदन निषाद की जीवनी के बारे में पुस्तक प्रकाशित होगी. इसकी मैंने घोषणा की है.
बीजेपी के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश ने पलटवार कर कहा कि ऐसी कौन सी सरकार है, जो कर्ज नहीं रही हो. दूसरी बात यह है कि केंद्र की सरकार रेलवे स्टेशन, ट्रेन, पटरी, एयरपोर्ट, सड़क सबको बेचने पर लगी है. फिर भाजपा किस मुंह से आरोप लगा रही है. भाजपा को यह सलाह उनकी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहिए कि यह सब जो राष्ट्रीय संपत्ति है, उसे न बेची जाए.