इस गांव में धड़ल्ले से हो रही है सरकारी चावल की अफरा तफरी,आस पास के पीडीएस दुकानों का खपता है यहां माल,

सक्ती,,सक्ती से लगे ग्राम बोरदा में सरकारी चावल और धान की अफरा तफरी धड़ल्ले से हो रही है इस गांव में कुछ व्यापारी के बड़े बड़े गौदाम है जहा सक्ती के आस पास के पीडीएस दुकानों के चावल को खरीदकर रखा जाता है और ट्रक में भरकर बड़े व्यापारी और राइस मिलों में भेजा जा रहा है,वही कई धान खरीदी केंद्रों से ये व्यापारी धान भी खरीद रहे है जो खरीदी केंद्रों में किसानों से अतिरिक्त एक से डेढ़ किलो लिया जाता है।
आपको बतादे की इसकी जानकारी सक्ती के जिम्मेदार अधिकारियो को भी है मगर अधिकारियो ने आज तक कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझा इसी का नतीजा है की गरीबों के लिए आने वाले सरकारी चावल की यहा धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है।
