अव्यवस्था के बीच मेले का संचालन,अनुमति के शर्तो का खुलेआम उलंघन फिर भी तमाशबीन बने है जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी,,
सक्ती,,,सक्ती में वार्षिक रोताही मेला का क्षेत्र के लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता है,नगर में 20 दिसंबर से मेले का आयोजन किया गया है मगर इस वर्ष मेले के स्थान में परिवर्तन किया गया है पर्याप्त स्थान नहीं होने के बाउजूद जिला प्रशासन ने मेले लगाने की अनुमति दे दी है जिसके चलते नगर का बुधवारी बाजार में इन दिनो लोगो की भीड़ इस कदर बढ़ गई है की आए दिन विवाद और एक्सीडेंट हो रहे है,वही रोताही मेले में लाउड स्पीकर का भी जमकर उपयोग हो रहा है,सक्ती एसडीएम ने 9 बिंदुओं में नियम और शर्तों के तहत मेले लगाने की अनुमति दी है जिसमे साफ तौर पर नियम और शर्तों का उलंघन हो रहा है मगर न जाने क्यों जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे है,,
शराबियो के अड्डे से लगा हुआ है मेला
सक्ती में इस बार मेले का आयोजन ऐसी जगह पर किया गया है जहां बगल में ही शराबियो का अड्डा रहता है जहां सुबह से शाम तक लोगो को बैठाकर शराब परोसा जाता है उसी से लगकर मेला लगाया गया है जहां छोटे बड़े महिला पुरुष हर वर्ग के लोग मेले में जाते है मगर जिम्मेदारों की लापरवाही कहे या लालच लोगो की सुविधा और सुरक्षा को दरकिनार कर मेला लगाने की अनुमति दे दी गई है।