डॉ चरणदास महंत का सक्ती दौरा,विभिन्न संगठनों से की मुलाकात,कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर क्या कहा देखिए वीडियो,,
सक्ती,,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत रविवार को सक्ती दौरे पर रहे सक्ती में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ से मुलाकात की और पेंसनरों की समस्याएं सुनी, डॉ महंत ने कांग्रेस की सरकार बनने पर पेंशनरों की सभी समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिलाया,बैठक में निजी स्कूल संचालक एवं एंबुलेंस वाहन चालक संघ भी बैठक में मौजूद रहे,
सक्ती दौरे के दौरान डॉ महंत पनारी पहुंचे जहां आदिवासी समाज के साथ वनभोज में शामिल हुए,जिसके बाद डॉ महंत ग्राम पूटेकेला पहुंचे जहां डॉ महंत ने कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया वही वृद्धजनों को तीर्थ पर ले जाने वाले नवजवानों से भी मुलाकात की,,
डॉ चरणदास महंत ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर मीडिया से चर्चा की ओर कांग्रेस के घोषणा पत्र को किसान हितैषी बताते हुए कहा की किसानो ने कांग्रेस पर भरोसा किया है जिसे हमने बरकरार रखा है,,