हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश,पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलाशा,ससुराल वाले पहुंचे जेल,
जांजगीर चाँपा जिले के पामगढ़ में घरेलू विवाद के चलते ससुराल में विवाहिता की हत्या कर दी गयी है विवाहिता के परिजनों ने थानेेे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जोरेला का है जहाँ एक वर्ष पूर्व रूपकुमारी की शादी सौरभ बंजारे से हुई थी शादी के कुछ महीनों बाद से ही ससुराल वालों और विवाहिता के बीच वाद विवाद होना शुरू हो गया,घटना वाले दिन यानी गुरुवार 9 सितंबर को भी रूप कुमारी ओर ससुरालियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गयी थी जिसपर उसके पति सौरभ बंजारे ने कुल्हाड़ी से रूपकुमारी के सर पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी आरोपी ससुरालियों ने हत्या को आत्महत्या दर्शाने ने के लिए षडयंत्र पूर्वक विवाहिता के शव को मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया ताकि मामला आत्महत्या लगे मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनके सारे मंसूबो पर पानी फेर दिया पीएम रिपोर्ट में हेड इंज्युरी से मौत होने बताया गया है पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की ओर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी सारी करतूत पुलिस के सामने बयाँ कर दी पुलिस ने आरोपी पति सौरभ बंजारे,ससुर खिखराम बंजारे,सास संतोषी बाई को हत्या के मामले में अपराध कायम कर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है,,