Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पा

हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश,पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलाशा,ससुराल वाले पहुंचे जेल,

जांजगीर चाँपा जिले के पामगढ़ में घरेलू विवाद के चलते ससुराल में विवाहिता की हत्या कर दी गयी है विवाहिता के परिजनों ने थानेेे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी  जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जोरेला का है जहाँ एक वर्ष पूर्व रूपकुमारी की शादी सौरभ बंजारे से हुई थी शादी के कुछ महीनों बाद से ही ससुराल वालों और विवाहिता के बीच वाद विवाद होना शुरू हो गया,घटना वाले दिन यानी गुरुवार 9 सितंबर को भी रूप कुमारी ओर ससुरालियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गयी थी जिसपर उसके पति सौरभ बंजारे ने कुल्हाड़ी से रूपकुमारी के सर पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी आरोपी ससुरालियों ने हत्या को आत्महत्या दर्शाने ने के लिए षडयंत्र पूर्वक विवाहिता के शव को मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया ताकि मामला आत्महत्या लगे मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनके सारे मंसूबो पर पानी फेर दिया पीएम रिपोर्ट में हेड इंज्युरी से मौत होने बताया गया है पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की ओर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी सारी करतूत पुलिस के सामने बयाँ कर दी पुलिस ने आरोपी पति सौरभ बंजारे,ससुर खिखराम बंजारे,सास संतोषी बाई को हत्या के मामले में अपराध कायम कर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है,,

 

error: Content is protected !!