श्रद्धा भक्ति

सक्ती में हर्षोल्लास से मनाया गया हरितालिका पर्व,महिलाओ ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत,,,

 

 

 

 

 

 

जांजगीर चाँपा सक्ती में हरितालिका तीज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडित देवी प्रसाद वैष्णव जी के निवास में सामूहिक आयोजन किया गया जिसमें मोहल्ले की महिलाओं ने उत्साह पूर्वक व्रत पूजन संपन्न किया ओर मंत्र उच्चारण के साथ गौरी गणेश और भगवान शंकर की पूजा विभिन्न सामग्री अर्पित करके पूरी की,फुलेरे को रंग-बिरंगे पुष्पों से सजाया गया था। महिलाओं ने सोलह सिंगार करके अपने अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए पूर्ण श्रद्धा भक्ति से व्रत का पालन करते हुए कथा वाचन किया एवं आरती की महिलाओ ने भजन करते हुए रात्रि जागरण किया , प्रातः काल सुहागन महिलाओं ने माता गौरी से सुहाग लिया एवं विधि-विधान पूर्वक भगवान शंकर के पार्थिव लिंग का विसर्जन कर व्रत का पारण किया ।वार्ड नं 16 कि नीरजा नामदेव ने बताया कि प्रतिवर्ष इसी प्रकार यहां सार्वजनिक रूप से सभी महिलाएं हरितालिका व्रत पूजा संपन्न करती हैं।

error: Content is protected !!