Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पा

छत्तीसगढ़ शासन के आदेश को नही मानते यहाँ के अधिकारी कर्मचारी, परेशान किसान शिकायत करने पहुंचे कलेक्टर कार्यलय

 

जांजगीर चाँपा-जांजगीर चाँपा जिले के ग्राम सेमरा में सचिव ओर गौठान अध्यक्ष के मनमानी रवैये ने गांव के किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है,गांव के सचिव रामेश्वर पटेल की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि अब वो छत्तीसगढ़ शासन के आदेश की अवेहलना करने से भी पीछे नही हट रहा है,जिसके चलते अब गांव के किसान सचिव ओर गौठान अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हो चुके है और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे है, गांव के किसान एक जुट होकर कलेक्टर कार्यलय पहुंचे ओर सचिव रामेश्वर पटेल और गौठान अध्यक्ष चंद्रहास कश्यप के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत की है,,ग्राम सेमरा के किसानों का कहना है कि अभी कृषि का समय ओर गोठनो में सचिव ओर गौठान अध्यक्ष ने ताला लगा दिया है,जिसके चलते पशु उनके खेतो में घुस रहे है और पूरी फसल नष्ट हो रही है,जबकि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार गौठानो में पशुओ को रखकर किसानों के लिए व्यवस्था बनाने की बात करती है मगर शासन के कर्मचारी ही छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश को बट्टा लगा रहे है,ग्राम सेमरा के किसानों ने बताया कि गांव में जब से गौठान बना है तब से उसका लाभ किसानों को नही मिला है अब खेती किसानी के समय पशु उनके खेतो में घुसकर उनके मेहनत पर पानी फेर रहे है मगर गांव के जिम्मेदार आंखों में पट्टी बांधे केवल किसानों के बर्बादी का तमाशा देख रहे है.

error: Content is protected !!