Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पा

चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की जमा राशि वापस दिलाने की प्रशासनिक कार्रवाई, 1 लाख 90 हजार 462 मिले आवेदन

 

जांजगीर-चाँपा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार ने चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की जमा राशि वापस दिलाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार 20 अगस्त तक 1 लाख 90 हजार 462 निवेशकों ने अपनी जमा रकम वापस पाने के लिए आवेदन दिए हैं।

कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश और मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसील कार्यालयों में निवेशकों से शुक्रवार 20 अगस्त तक आवेदन लिए गए। आवेदन में चिटफंड कंपनी का नाम, एजेंट का नाम, जमा राशि आदि की जानकारी ली गई है।
20 अगस्त तक जिले की तहसील जांजगीर में- 35,291 निवेशकों ने आवेदन जमा किए हैं। इसी प्रकार तहसील कार्यालय चांपा में – 14,969, बलौदा- 8,280, अकलतरा-15,800, पामगढ़-17,109, शिवरीनारायण-10,361, बम्हनीडीह-7,114, सारागांव-2,825, सक्ती- 1,2467, जैजैपुर-20,757, मालखरौदा-15,561, डभरा-12,300, नया बाराद्वार- 10,500, और तहसील नवागढ़ में – 7,128 निवेशकों ने चिटफंड कंपनियों में जमा रकम वापस प्राप्त करने आवेदन जमा किए हैं।

error: Content is protected !!