खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण, अकलतरा क्षेत्र के 10 दुकानों पर कार्रवाई, 3,100 रुपये का अर्थदंड वसूला गया
जांजगीर-चांपा, अनुविभागीय अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मेनका प्रधान के निर्देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा आर्या, शांतनु भट्टाचार्य एवं बृजमोहन सिंह परस्ते की संयुक्त जांच टीम द्वारा त्यौहारी सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने अकलतरा विकासखण्ड के हॉटल, रेस्टोरेंट, स्ट्रीट वेंडरों, चिकन शॉप, डेयरी, इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकानों में गंदगी पाये जाने पर चालानी की कार्यवाही की गई और नोटिस जारी गई। भविष्य में निर्धारित मापदण्डों को पूरा नहीं करने पर लायसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई। अकलतरा क्षेत्र के 10 दुकानों से 3,100 रूपये की जुर्माने की राशि वूसल की गई।