Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़सक्ती

नगर सरकार बदलते ही विकासकार्यों पर छाया अंधेरा, जेब भरने में लगे जिम्मेदार, सीएमओ ओर उपाध्यक्ष पर लगे आरोप,

बाराद्वार,,नगर पंचायत नया बाराद्वार में स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से कई वार्डों में अंधेरा छा गया नगर में सरकार बदलने से नगर के लोगों को नगर सरकार से काफी उम्मीद है की नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार है अब नगर का विकास एवं नगर के कार्य तेजी से होंगे पर नगर सरकार को आए लगभग डेढ़ महीने से ऊपर हो गए हैं पर नगर में ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है बल्कि पहले सुचारित रूप से संचालित हो रही सफाई व्यवस्था तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को मानो ग्रहण सा लग गया है नगर के लोग तथा कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाम न छापने की शर्त रखते हुए बताया कि परिषद तथा भाजपा नेताओं का तालमेल तात्कालिक उपाध्यक्ष के साथ नहीं बन पा रहा है सूत्रों की माने तो नगर पंचायत को संचालन करने की मानो पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में होड़ सी लगी हुई है वार्ड के एक पार्षद ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि एक विशेष पार्षद जो अपने आप को अध्यक्ष से कम नहीं समझते लोगों को यह कहते रहते हैं कि कोई पार्षद अगर हमारे खिलाफ जाकर शिकायत बाजी या सोशल मीडिया पर कुछ लिखता है तो उसका कार्य और विलंब से किया जाएगा यहां तक की उन्होंने तो अपनी गाड़ी में भी अध्यक्ष लिखवा लिया है जनता ने काफी उम्मीद के साथ नगर सरकार को बदलकर नगर विकास के लिए नए सपने देखे थे पर अभी तक की स्थिति को देखा जाए तो जनता अपने आप को अब ठगा महसूस करने लगी है।

क्या कहते हैं वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद

वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद अभिषेक राय ने बताया कि मैं और मेरी माता जी पिछले 10 वर्षों तक नगर पंचायत बाराद्वार में पार्षद के रूप में वार्डों में सेवा प्रदान किए हैं और इस बार पुनः वार्ड की जनता ने मुझे सेवा प्रदान करने का अवसर प्रदान किया पर पिछले 10 वर्षों की स्थिति को देखा जाए तो अभी की स्थिति काफी खराब है वार्ड के कई समस्याओं को मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष नगर पंचायत ग्रुप के माध्यम से अवगत कराया हूं पर अभी तक उसपर कार्य होता नहीं दिख रहा है अति आवश्यक स्थान पर लाइट लगाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कई बार विनती कर चुका हूं पर वह फंड नहीं है व्यवस्था कर रहा हूं करके टाल देते हैं वही तामझाम के साथ हुए शपथ ग्रहण समारोह फाइल बनकर तैयार पड़ा है इसकी अनुमानित लागत 250000 रुपए से अधिक है अगर मेरे द्वारा यह बात को उठाया नहीं जाता तो अभी तक इसका बिल भुगतान हो गया रहता अब आप सोच सकते हैं कि नगर सरकार के पास 3000रू की धनराशि नहीं है जिससे मेरे वार्डों में लाइट लगा सकें,,,,,अभिषेक राय पार्षद वार्ड क्रमांक 4

कांग्रेस के पार्षद ने लगाया आरोप

जब हमने वार्ड नंबर 15 के पार्षद से उनके वार्डो का हाल जानना चाहा तो उन्होंने बताया की वार्ड में सुचारित रूप से ना सफाई होती है ना ही झाड़ू लगाता है लाइट के लिए भी कई बार सीएमओ को बोला हूं पर वह ध्यान नहीं देते इससे हमें लगता है कि कांग्रेस के पार्षद होने के कारण हमारे साथ नगर सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है,,,,कैलाश प्रसाद भैना पार्षद वार्ड क्रमांक 15

error: Content is protected !!