छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पाराजनीतिसक्ती

अनुभव ने रायपुर जाकर थामा भाजपा का दामन, केशव को है बुलावे का इंतजार, स्वार्थी नेता के विरोध के चलते बीच मझधार में फंसे नेता जी

अनुभव ने रायपुर जाकर थामा भाजपा का दामन,केशव को है बुलावे का इंतजार,स्वार्थी नेता के विरोध के चलते बीच मझधार में फंसे नेता जी,,पार्टी के ही कुछ स्वार्थी नेता बने हुए है रोड़ा,,

सक्ती,,,आम आदमी पार्टी के सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी रहे अनुभव तिवारी ने रायपुर जाकर भाजपा प्रवेश कर लिया है सोसल मीडिया में अनुभव तिवारी के भाजपा प्रवेश की फोटो जमकर वायरल हो रही है वही भाजपा में शामिल होने की तैयारी किए बैठे बसपा के पूर्व विधायक केशव चंद्रा, जोगी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी टेकचंद चंद्रा और कांग्रेसी नेता कमल पटेल बीच मझधार में फंसे नजर आ रहे है भाजपा में शामिल होने की घोषणा के बाद अब ये नेता न अपनी पार्टी के रहे और न ही भाजपा में आ सके,,

पार्टी के ही कुछ स्वार्थी नेता बने हुए है रोड़ा

दरअसल सोमवार को बीजेपी की तरफ से जानकारी दी गई की मंगलवार 27 फरवरी को जैजैपुर के दशहरा मैदान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव आने वाले है जिसके लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी गई थी इस कार्यक्रम में जैजैपुर विधानसभा से दो बार बसपा से विधायक रहे केशव चंद्रा अपने हजारों कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा प्रवेश करने वाले थे इसके साथ ही जेसीसीजे पार्टी से चुनाव लडे टेकचंद चंद्रा,कांग्रेस पार्टी के कमल पटेल और हाल ही में आम आदमी पार्टी से सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी रहे अनुभव तिवारी भी अपने सेकडो कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा प्रवेश करने वाले थे लेकिन शाम को बीजेपी के तरफ से एक और सूचना आई की प्रदेश अध्यक्ष का जैजैपुर दौरा रद्द हो गया है उनका दिल्ली बुलावा आ गया है जबकि मामला कुछ और सामने आ रहा है,हमारे राजनीतिक सूत्रों से पता चला की पार्टी के ही बड़े नेता जिन्होंने पहले विधानसभा चुनाव में पार्टी की नैया डुबाई है वो ही नही चाहते की इन सभी नेताओ का भाजपा में प्रवेश हो ताकि भविष्य में उनकी उस विधानसभा से दावेदारी सुरक्षित रह सके,और उन्ही के विरोध को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने जैजैपुर दौरा का कार्यक्रम रद्द किया,,

error: Content is protected !!