सक्ती,,देश भर में होली की तैयारिया शुरू हो गई है तीन दिन बाद होली है,जिसको लेकर सक्ती पुलिस भी वयवस्था में जुट गई है क्योंकि सक्ती पुलिस भी इसबार होली खेलने के मूड में है जिसके लिए उन्होंने विशेष तैयारी कर ली है और शुभकामनाएं संदेश भी जारी कर दिया है,
आपको बतादे की सक्ती पुलिस इस बार हुड़दंगियों के साथ होली खेलेगी जहां सभी चीजों का ध्यान रखा गया है हुड़दंगियों के लिए खाने पीने की विशेष व्यवस्था जेल में की गई है,
वही अगर कोई इच्छुक हुआ तो उसके। साथ परंपरागत तरीके से लठमार होली भी खेली जाएगी,
बाइक में सवार होकर या तीन सवारी हुडदंग करने वालो के लिए रास्ते में इनाम की व्यवस्था भी की गई है,कुल मिलाकर इस बार सक्ती पुलिस हुड़दंगियों के साथ जमकर होली खेलने के मूड में दिख रही है।