जांजगीर में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की हुई शुरुवात,अतिथि के रूप में शामिल हुए कलेक्टर एवं जि.प. सीईओ
- जिले के विकास और जनहित से जुड़े कई मुद्दे को लेकर हुई बात।
- कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकारियो ओर पत्रकारों में बना रहे बेहतर सामंजस्य
जांजगीर-चाम्पा। पत्रकारों द्वारा सर्किट हाऊस जांजगीर में बुधवार को दोपहर 12 बजे “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जांजगीर-चाम्पा के कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर ने शिरकत की। इस दौरान कलेक्टर और सीईओ का पत्रकारों ने साल और श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कलेक्टर और पत्रकारों के बीच खुलकर चर्चा-परिचर्चा हुई। साथ ही जिले के और जनहित से जुड़े कई मुद्दे को लेकर भी बात हुई। विकास और शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को प्रथम प्राथमिकता बताते हुए कलेक्टर ने पत्रकारों को आश्वश्त किया। साथ ही उन्होंने “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम को बेहतर आयोजन बताया।
जिले के विकास को लेकर शासन-प्रशासन के साथ पत्रकारों की भूमिका की अनिवार्यता पर भी जोर दिया। पत्रकारों ने विकास के मुद्दे को लेकर कुछ सुझाव भी रखे।
कार्यक्रम की शुरूवात कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ने और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार संस्कार द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकारियो ओर पत्रकारों में बना रहे बेहतर सामंजस्य
जिले के पत्रकारों द्वारा शुरूवात की गई “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम का यह मंच प्रशासनिक अफसर और जनप्रतिनिधियों के अलावा सामाजिक संस्थानों के संचालकों का पत्रकारों से रूबरू होने का बेहतर मंच है। जहां पत्रकारों से खुलकर चर्चा-परिचर्चा हुई। प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की यह परम्परा सतत जारी रहे।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकारियो ओर पत्रकारों के बीच बेहतर सामंजस्य बनाना है ताकि क्षेत्र के विकास कार्यो में समय समय पर पत्रकारों का सहयोग भी जिला प्रशासन को निरंतर मिल सके,,