कार की सीट के नीचे छिपाया था नोटो से भरा बैग,जांच के दौरान fst की टीम ने पकड़ा,देखिए वीडियो,,,
सक्ती,,सक्ती में एफएसटी की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कार से साढ़े 11 लाख रुपए बरामद किए है,मिली जानकारी के अनुसार चांपा के व्यापारी अनूप कुमार अग्रवाल अपनी कार से रकम लेकर रायगढ़ की ओर जा रहे थे इसी बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के बॉर्डर एरिया में स्थापित fst चेक प्वाइंट में कार की तलाशी ली गई जिसमे व्यापारी के कार की सीट के नीचे एक बैग से साढ़े 11 लाख रुपए नगद पाए गए ।
अधिकारियो ने रुपए के संबंध में कागजात मांगे मगर मौके पर व्यापारी के पास कोई दस्तावेज मौजूद नहीं थे जिसके बाद एफएसटी टीम के अधिकारियो ने रुपए जप्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया।