Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पाराजनीतिसक्ती

कांग्रेसी नेता का अपने ही प्रत्याशी को 2 लाख वोटो से हारने का अनुमान, जिला पंचायत अध्यक्ष पति के फेसबुक पोस्ट से पार्टी में मची खलबली,

जांजगीर/सक्ती,,तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन शेष रह गए है कांग्रेस बीजेपी दोनो ही पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने एड़ी चोटी का जोर लगा दिए है ऐसे में एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के पोस्ट ने कांग्रेस में खलबली पैदा कर दी है,दरअसल जांजगीर के जिला पंचायत अध्यक्ष पति यशवंत चंद्रा ने अपने फेसबुक में एक पोस्ट किया है जिसमे लिखा है की” *मुझे लगता है लोकसभा जांजगीर 2 लाख से अधिक वोटो से डहरिया जी पीछे रहेंगे आप का क्या अनुमान है*” कांग्रेसी नेता के इस पोस्ट से पार्टी में खलबली मचा दी है वही इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रमेश पैगवार का बयान सामने आया है रमेश पैगवार ने इस पोस्ट को पार्टी विरुद्ध बताते हुए गलत ठराया है वही पार्टी के खिलाफ पोस्ट करने वाले नेता के खिलाफ हाई कमान तक शिकायत करने की बात कही है,,

 

 

कार्यवाही होनी चाहिए तभी कांग्रेस बचेगा,,,विधायक व्यास कश्यप

 

वही इस मामले में जांजगीर विधायक व्यास कश्यप का भी बयान सामने आया है जांजगीर विधायक ने इसे पार्टी के प्रति अनुशासन हीनता बताया है ,विधायक ने कड़े शब्दो में कहा की पार्टी में रहना है अनुशासन से रहो वरना सब जा रहे है चले जाए कोई फर्क नहीं पड़ता, विधायक का कहना है इस प्रकार के पोस्ट से हमारे प्रत्याशी की जीत में कोई फर्क नहीं पड़ता वो जीत रहे है वही विधायक का यह भी कहना है की पार्टी को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी तभी कांग्रेस बच पाएगी,,

error: Content is protected !!