छत्तीसगढ़सक्ती

सरकार बदल गई मगर नहीं बदली यहां के कांग्रेसी स्वास्थ्य अधिकारी की तानाशाही,अब विभाग को बदनाम करने रच रहे षडयंत्र

 

सक्ती,,, सक्ती जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने जिले के स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रबंधन द्वारा दिन रात मेहनत की जा रही है मगर जिले के ही एक ऐसे स्वास्थ्य अधिकारी है जो विभाग को बदनाम करने पुरजोर कोशिश की जा रही है जिसके लिए आए दिन तरह तरह से षडयंत्र भी रचा जा रहा है बताया जा रहा है कि ये अधिकारी खुद को कांग्रेसी अधिकारी बताते हुए पिछले सरकार में खूब मनमानी की ओर सरकारी खजाने में भी जमकर गोलमाल किया वही सरकार बदलने के बाद अब शासन ने उसके पर कतर डाले है जिसकी तिलमिलाहट में वो अब विभाग को ही बदनाम करने का षडयंत्र रच रहा है।

 

आपको बतादे की इसी अधिकारी के कहने पर सक्ती जिले के स्वास्थ्य विभाग के नाम से इंस्टाग्राम में बने आधिकारिक पेज (department of health &family welfare sakti chattisgarh) पर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ लगी अखबार की कटिंग पोस्ट की गई ताकि विभाग और विभाग के मुख्या सीएमएचओ को बदनाम कर सके हालांकि यह इंस्टाग्राम आईडी वर्तमान में कौन चला रहा है इसका अभी स्पष्ट रूप से जानकारी सामने नहीं आई है मगर कुछ माह पूर्व इसी कांग्रेसी स्वास्थ्य अधिकारी के करीबी लोग विभाग के नाम से ऑफिशियल पेज की आई डी बना कर चला रहे थे इसलिए संभावना यही जताई जा रही है कि इसी स्वास्थ्य अधिकारी के इशारे पर यह पोस्ट इंस्टाग्राम आई डी में डाली गई है,

 

फिलहाल इस कांग्रेसी स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप्प करने कसम खाई हुई है इसकी मनमानी दुर्व्यवहार न केवल विभाग के सीएमएचओ परेशान है बल्कि कई विशेषज्ञ चिकित्सक भी इसके व्यवहार से नाराज है और नाराजगी इस कदर तक बढ़ चुकी है कि कुछ विशेषज्ञ चिकित्सक अब यहां से अन्यत्र जाने का भी मन बना चुके है।

मामले में जांच कराकर करेंगे सख्त कार्यवाही,, सीएमएचओ

इंस्टाग्राम में स्वास्थ्य विभाग के ऑफिशियल पेज में विभाग के खिलाफ डाले गए पोस्ट को लेकर सीएमएचओ के एस कंवर का कहना है कि जानकारी मिली है कोई विभाग को बदनाम करने के लिए विभाग की ऑफिशियल पेज बनाकर उसमें विभाग के खिलाफ वाले पोस्ट डाले है इसके पीछे कौन है इसकी जांच करवाएंगे अगर विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी की इसमें संलिप्तता मिलती है तो उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी,,

error: Content is protected !!