Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़बालोद

रेलवे ट्रेक पर बैठ आदिवासी समाज ने शुरू की आर्थिक नाकेबंदी, जानिए किन मांगों को लेकर हैं आंदोलित, 

बालोद। आदिवासी समाज ने सोमवार को डौंडी ब्लॉक के मानपुर चौक के पास रेलवे ट्रेक पर बैठ कर अपने प्रदेश स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत की. रेलवे ट्रेक पर आदिवासियों के जमा होने की वजह से मालगाड़ियों की आवाजाही थम गई है

पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर के साथ दल्लीराजहरा रेलवे पटरी पर 10 हजार से अधिक आदिवासी मालगाड़ी को रोकने बैठे हुए हैं. कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. समाज ने आंदोलन के दौरान यात्री वाहन और आवश्यक सेवाएं चालू रहने की बात कही है.

बता दें कि आदिवासी समाज आदिवासी जिलों में पेसा कानून लागू करने, सिलगेर में मारे गए लोगों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने के अलावा अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश की आर्थिक नाकेबंदी कर रहे हैं, जिसमें रेलवे ट्रेक के अलावा सड़कों पर धरना दे रहे हैं.

error: Content is protected !!