ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से प्रधानमंत्री ने की फोन पर बात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा द्वारा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए दिखाए गए ‘‘ उल्लेखनीय जोश ओर बेजोड़ साहस’ ’ की प्रशंसा की और जोर देकर कहा कि उन्होंने जो आज उपलब्धि हासिल की है उसे सदैव याद किया जाएगा।
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मोदी ने फोन पर चोपड़ा से बात की और उन्हें बधाई दी। 23 वर्षीय एथलीट की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने खेल प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया है।