कांग्रेस की गलत नीतियों से बढ़ रही है पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें : पुरी
नई दिल्ली। केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को कहा कि इसका खामियाजा मोदी सरकार को भी भुगतना पड़ रहा है लेकिन सरकार कीमतों में वृद्धि को लेकर संवेदनशील है और राज्यों को वैट की दर कम करनी चाहिए।
उन्होंने रसोई गैस की कीमतों में ताजा वृद्धि संबंधी एक सवाल पर संवाददाताओं से यहां कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें तय करने का अधिकार तेल विपणन कंपनियों को देने का कानून लाया गया था। उसी की वजह से कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक कीमतें तय करती हैं। इस मामले में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है।